Dabra News : संविदा एवं ठेका कर्मचारी संघ डबरा द्वारा किया गया क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन

Dabra News : चुनाव करीब आते ही संस्थाएं और संगठन अपनी-अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के सामने आंदोलन कर रहे है, और क्यों ना करें यह उनका अधिकार भी है क्योंकि सरकार अपने नियम खुद बनाती है, जैसे कि चुनाव आते ही योजनाओं को लागू करना और चुनाव आते ही कई तरह के वादों को लोगों के सामने रखना यह सरकार की पॉलिसी रही है फिर चाहे वह किसी भी पार्टी की सरकार हो।

यह है मांग

बता दें कि विगत दिनों भोपाल में संविदा कर्मियों द्वारा अपनी निम्न मांगों को लेकर आंदोलन किया गया था। इस आंदोलन को मजबूती देने के लिए सभी छोटे-बड़े संगठनों ने अपनी-अपनी सहभागिता दी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए म.प्र. संविदा ठेका एवं कर्मचारी संघ डबरा द्वारा क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश संविदा एव ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ (इंटक)L.K.दुबे, अध्यक्ष मध्य प्रदेश संविदा एव ठेका कर्मचारी संघ डबरा अध्यक्ष आशीष शर्मा, अमरीश शर्मा, सहित अन्य संविदा एव ठेका कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”