Fri, Dec 26, 2025

Dabra News : बैंक खाते से किसी ने उड़ा लिए पैसे, पीड़ित लगा रहा है थाने बैंक के चक्कर

Written by:Amit Sengar
Published:
Dabra News : बैंक खाते से किसी ने उड़ा लिए पैसे, पीड़ित लगा रहा है थाने बैंक के चक्कर

Dabra News : डबरा शहर में बैंकों में हो रही धोखाधड़ी के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं जहां पर बैंकों से उपभोक्ताओं के पैसे ट्रांजैक्शन कर निकाल लिए जाते हैं और बैंक प्रबंधक इस पर कुछ भी कहने से कतराते हैं ऐसा ही एक मामला डाबरा की बैंक ऑफ इंडिया का सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति की पत्नी के बैंक अकाउंट से ₹10000 निकाल लिए गए फरियादी उपभोक्ता ने डबरा सिटी थाने में इस संबंध में शिकायत की है।

यह है पूरा मामला

पीड़ित व्यक्ति कमल किशोर साहू ने बताया कि उनकी पत्नी माधुरी साहू पति कमल किशोर साहू निवासी जवाहर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 8 का अकाउंट डबरा की बैंक ऑफ इंडिया में खुला है आगे उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के अकाउंट से दिनांक 17 मई 2023 को ₹10000 की रकम निकाल ली गई है जबकि इस बात की जानकारी उन्हें अकाउंट चेक करने पर लगी। फिर इस संबंध में उन्होंने बैंक मैनेजर को भी अवगत कराया और थाने में लिखित शिकायत भी दी इस संबंध में बैंक मैनेजर ने पहले 5 दिन का समय मांगा फिर उसके बाद 5 दिन का समय दोबारा मांगा है मैंने इस विषय में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मैनेजर ने यहां तक कहा कि अपने अकाउंट से सारे पैसे निकाल लो वरना यह भी निकल जाएंगे और उनके द्वारा खाता होल्ड करवा दिया गया।

गौरतलब है कि बीते दिनों कैनरा बैंक का मामला सामने आया था जिसमें कुछ उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करके लाखों रुपए उनके अकाउंट से किसी दूसरे के अकाउंट में ट्रांजैक्शन किए गए थे। आखिरकार ऐसे मामलों पर कोई कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती अगर उपभोक्ताओं के पैसे बैंक में भी सेफ नहीं है तो अब वह क्या करें यह बड़ा गंभीर विषय है क्योंकि लोग अपनी मेहनत की कमाई बैंकों में ही जमा करते हैं और वहां भी उनकी रकम महफूज नहीं है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट