Dabra Accident News : डबरा ग्वालियर हाईवे पर अर्रू तिराहा के पास एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा बताया गया मृतक का नाम राकेश जाटव पुत्र रामचरण जाटव निवासी रामगढ़ मृतक फर्नीचर का काम करता था। जोकि ग्राम खजुरयाई से फर्नीचर का काम करके डबरा वापस लौट रहा था तभी किसी ट्रैक्टर से मृतक की भिड़ंत हो गई।
यह है पूरी घटना
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को तुरंत डबरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डबरा सिविल हॉस्पिटल में ड्यूटी पर पदस्थ डॉक्टर अतर सिंह ने बताया कि व्यक्ति को मृत अवस्था में पुलिस और उसके परिजनों द्वारा डबरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया था जिसका सर गंभीर रूप से फटा हुआ था जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
आपको बता दें कि डबरा ग्वालियर हाईवे पर अर्रू तिराहा पर रोड क्रॉसिंग बनी हुई है जहां से यात्री हाईवे क्रॉस कर डबरा शहर में प्रवेश करते हैं लेकिन वहां क्रॉसिंग पर ना तो कोई ट्रैफिक सिग्नल है और ना ही कोई गुलंबर जिसके कारण यहां आए दिन रोड एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। यहां कई बार रोड एक्सीडेंट हो चुकी है जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवाहीं हैं आखिरकार शासन-प्रशासन कब इस पर ध्यान देगा।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट