Dabra Accident News : डबरा भितरवार रोड पर झाड़ोली ग्राम और जतरथी ग्राम के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
यह है पूरी घटना
बता दें कि दो युवक एक ही बाइक पर सवार होकर करैरा से डबरा की ओर आ रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी और घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान डबरा विधायक सुरेश राजे का घटनास्थल से निकलना हुआ तभी उन्होंने हादसे को देखकर अपना काफिला रोककर हादसे में शिकार हुए युवकों को मदद करते हुए तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन लगाकर संबंधित अधिकारियों को सूचित किया और घायल को एंबुलेंस से उपचार के लिए तुरंत हॉस्पिटल भिजवाया। जहाँ एक का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट