Dabra News : सरकारी अस्पताल की छत से टपक रहा पानी मरीज परेशान

Amit Sengar
Published on -

Dabra News : बारिश में डबरा सिविल हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं बेहाल हो गई है। सिविल हॉस्पिटल परिसर का एक भी कक्ष ऐसा नहीं है, जिसकी छत से पानी न टपकता हो, इसके चलते मरीजों के साथ-साथ अस्पताल स्टॉफ को भी परेशानी हो रही है।

यह है मामला

बारिश का मौसम लगभग आ चुका है ऐसे में डबरा सिविल हॉस्पिटल में बने वार्डों की छत और दीवार पूरी तरह जर्जर होती दिखाई पड़ रहीं हैं क्योंकि बारिश होने के कारण अस्पताल के वार्डों की दीवारों और छतों में सीलन बैठ रही है साथ ही सिविल हॉस्पिटल की छातें टपक रहीं हैं। जिस में कभी भी बड़े हादसे की आशंका लगाई जा सकती है क्योंकि वार्डों में भर्ती मरीज इस बात से बेखबर रहते हैं कि कभी भी उनके साथ कोई हादसा हो सकता है। बड़ी बात तो यह है कि हाल ही में डबरा सिविल हॉस्पिटल के लिए लाखों रुपए की खर्च से डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है लेकिन हॉस्पिटल के वार्डों की जर्जर हालत में डायलिसिस वार्ड की छत भी पूरी तरह टपक रही है जिसके कारण लाखों रुपए के खर्चे से की गई डायलिसिस की सुविधा मैं भी कमियां साफ नजर आ रही हैं जिसके कारण हॉस्पिटल स्टाफ और मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

हॉस्पिटल परिसर की इस जर्जर हालत को लेकर डबरा बीएमओ ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि बरसात का मौसम प्रारंभ हो चुका है। बारिश होने के कारण हॉस्पिटल परिसर की छतों पर पानी जमा होने की वजह से ऐसी स्थिति बन रही है फिलहाल छतों के ऊपर साफ सफाई करवा कर पानी के निकास की व्यवस्था की जा रही है और हॉस्पिटल के वार्डों में मरम्मत करा कर इस व्यवस्था को दुरस्त किया जाएगा साथ ही बारिश के प्रारंभिक समय में जो भी अवस्थाएं सामने आएंगी उनको तत्काल दुरुस्त करवाया जाएगा।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News