डबरा, डेस्क रिपोर्ट। “मानवता ही धर्म है” के परिपेक्ष्य पर डबरा (dabra) में निशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिससे वहां के आम जनता को काफी लाभ मिलेगा। दरअसल स्वर्गीय डॉक्टर राम नारायण सोनी की पुण्य स्मृति में रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है। रविवार 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आंखों का परीक्षण करने के साथ ही डॉक्टर्स द्वारा दांत एवं मुख परीक्षण भी किया जाएगा।
Read More: UPSC Result 2020: टॉपर्स ने इस साल बनाया नया रिकॉर्ड, टॉप 20 में 10:10 का सफल लिंग अनुपात
दरअसल 26 सितंबर 2021 रविवार सुबह 9:00 से 2:00 के बीच स्वर्गीय डॉक्टर राम नारायण सोनी स्मृति में रोटरी क्लब द्वारा सुगर सिटी एवम रतनज्योति चेरेटेबल फंडेशन ग्वालियर (डॉक्टर भसीन द्वारा संचालित) के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद ऑपरेशन कार्यक्रम एवम दांत-मुख रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निशुल्क नेत्र, दंत, मुख रोग एवं मोतियाबिंद परीक्षण सोनी डेंटल केयर एवं ऑर्थोडॉन्टिक सेंटर पर कल रविवार को आयोजित होगा।
26 सितंबर 2021 रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आखों का परीक्षण रतनज्योति नेत्रालय की टीम द्वारा दांत-मुख परीक्षण डॉक्टर शशांक सोनी की टीम द्वारा किया जाएगा। यह परीक्षण शिविर डॉक्टर आनंद सोनी जी सोनी हॉस्पिटल, सोनी डेंटल केयर एवम ऑर्थोडॉन्टिक सेंटर डबरा में आयोजित होगा।