डबरा वार्ड क्र.29 : बिजली व्यवस्था बेहाल, परेशान होते नौनिहाल

डबरा, अरुण रजक। मध्य प्रदेश सरकार एक ओर जहां नौनिहालों की परवरिश और देखभाल के लिए हर कदम भरसक प्रयास कर रही है, वही दूसरी ओर प्रशासनिक अव्यवस्था के चलते राज्य में अभी भी कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां.. । इन्ही अवस्थाओं के चलते कई पालक या तो बच्चों को स्कूल भेजने में कतराते हैं या भेजते हो नहीं हैं। ऐसा ही मामला है डबरा (dabra) के वार्ड क्र 29 के माता पहाड़ी स्थित प्राइमरी स्कूल का जहां बिजली न होने से नन्हे मुन्ने बच्चे अंधेरे और गर्मी में पढ़ने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़े…क्या बोल गयी भाजपा सासंद! पुलिस से छुड़ाने के लिए बच्चियों को बेच देते हैं लोग


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”