Dabra News: जहां एक ओर मध्य प्रदेश सरकार किसानों के हितों की बात करती है, वहीं जमीनी स्तर पर अगर देखा जाए तो किसान प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते हैं। उसके बावजूद भी उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता। जी हां डबरा अनुभाग में कुछ ऐसे ही मामले किसानों के साथ देखने को मिल रहे हैं। जिसमें किसान बरसों से कई बार डबरा तहसील में प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। उसके बावजूद भी उनकी समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है। कई मामले सालों से पेंडिंग में पड़े हुए हैं। जिनका अब तक कोई निराकरण नहीं हो पाया।
आज तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
किसान रामस्वरूप निवासी ग्राम पुट्टी डबरा ने बताया कि वह डबरा तहसील में लगभग 2 साल से अपनी जमीन की नपाई एवं कब्जा दिलाने को लेकर एसडीएम कार्यालय और कलेक्टर के यहां चक्कर लगा रहे हैं। उसके बाद भी आज की तारीख तक उनकी कोई सुनवाई प्रशासन ने नहीं की और वह लगातार अधिकारियों के चक्कर लग रहे हैं।
एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो गए
वहीं एक और किसान मुन्नालाल निवासी ग्राम चुरली ने बताया कि उनके खेत पर किसी दबंग ने कब्जा कर लिया है। जिसके बाद वह सालों से अपनी जमीन को छुड़वाने और न्याय मांगने के लिए डबरा एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो गए हैं। लेकिन अब तक उनकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी।
न्याय के लिए दर-दर भटक रहे किसान
वहीं एक और किसान रामस्वरूप शिवहरे निवासी ग्राम कल्याणी ने बताया कि ग्राम का ही एक दबंग रामसेवक उनकी जमीन पर कब्जा कर रहा है। रामस्वरूप ने बताया उनकी एक बीघा जमीन है। जिस पर एक दबंग कब्जा कर रहा है। जिसके बाद उन्होंने शिकायत की तो डबरा तहसीलदार ने थाने के लिए कार्रवाई करने को लिखा उसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और वह अपनी जमीन के लिए न्याय मांगने दर-दर भटक रहे हैं। उसके बावजूद भी प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा है।
ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि डबरा अनुभाग में इतने जमीनी प्रकरण पेंडिंग में पड़े हुए हैं। उसके बावजूद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता धीरे-धीरे लोगों का विश्वास जनसुनवाई और सरकार के वादों से उठता जा रहा है।
डबरा से अरूण रजक की रिपोर्ट