Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

इमरती का तंज-“कांग्रेसियों का प्रमोशन से डिमोशन,रेवड़ी की तरह बाँट रहे पद,” कांग्रेस बचाव में उतरी

डबरा/सलिल श्रीवास्तव

ग्वालियर की 3 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले ग्वालियर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी में चार कार्यकारी अध्यक्षों को नियुक्त किया गया है, जिस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सिंधिय समर्थक इमरती देवी ने तंज कसा है। इमरती देवी का कहना है कि कांग्रेस के पास अब कोई ऐसा चेहरा नहीं बचा है जो उसे बचा सके। ऐसे में उपचुनाव का डर उन्हें इस कदर सता रहा है कि वह लोगों को रेवड़ी की तरह पद बांट रहे हैं। कांग्रेस की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि जिन लोगों को पीसीसी में कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया वह अब डिमोशन लेकर कार्यकारी अध्यक्ष जैसे पद स्वीकार कर रहे हैं, कांग्रेसियों का प्रमोशन से डिमोशन हो रहा है। इमरती देवी ने कहा कि आगामी उपचुनाव में चुनाव लड़ने कांग्रेस के पास कोई ऐसा चेहरा नहीं है जिसे कांग्रेस स्पष्ट कर सके। हालत यह है कि बाहर से आए लोगों को भी पार्टी रिझाने में लगी हुई है।

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News