MP: विधुतकर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च, माँगे पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। पॉवर इंजीनियर एवं एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले युवा विद्युत कर्मियों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ विद्युत कर्मियों द्वारा आज कैंडल मार्च निकाला गया और संविधान के नियमों के तहत समानता के अधिकार की मांग की।उनका कैंडल मार्च विद्युत मंडल के डीजीएम कार्यालय से निकला और मुख्य मार्ग पर जाकर समाप्त हुआ।

इस दौरान विद्युत कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की और साफ तौर पर कहा कि हम 1 फरवरी से लगातार आंदोलनरत हैं पर हमारी मांग अभी तक नहीं मानी गई है। कल 23 फरवरी को एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार भी किया जाएगा और साथ ही 72 घंटे का नोटिस दिया जाएगा। उसके बाद मांगे न माने जाने पर अनिश्चितकालीन काम बंद किया जाएगा।अधिकारियों का कहना है कि हम पंद्रह सूत्रीय माँगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। जिसमें मुख्य रूप से कंपनी द्वारा नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण अवधि में वेतन वृद्धि की जाए। कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ मिले।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi