नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर वार, कहा-पांच हजार करोड़ खजाने से निकले पर गये कहां किसी को नहीं पता

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। मप्र सरकार (MP Government) के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr Narottam Mishra) आज भितरवार (Bhitarwar) क्षेत्र के प्रसिद्ध लखेश्वरी माता के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने माई की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की। बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली साथ ही बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाक़ात की।

यह भी पढ़ें…Video: नपा कर्मचारियों को सफाई करते देख ‘मनु’ का पसीजा दिल, फावड़ा उठाकर कर डाली सफाई

नाथ पर कसा तंज
इस अवसर पर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा और उन पर वादा खिलाफी के आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 दिन के अंदर दो लाख कर्जा माफ़ करने की बात कही थी। पर किसी को पचास हज़ार भी नहीं मिले। कांग्रेस ने 500-1000 रुपए माफ करके अपनी उंगली कटा कर शहीदों में नाम लिखवा लिया। मिश्रा ने आगे कहा कि पैसा खजाने से तो निकला लेकिन जनता के पास नहीं पहुंचा तो गया कहां। पांच हजार करोड़ रुपए खजाने से निकला 24 गांव में 24 दिन में आया नहीं तो आखिर गया कहां। नौजवान को इन्होंने वादा किया था कि अगर हम सरकार में आएंगे तो चार हजार रुपए घर बैठे बेरोजगारी भत्ता देंगे। लेकिन 15 महीने सरकार ही पर किसी के भी खाते में 501 रुपए भी नहीं आए। मिश्रा ने कहा कि बोलना और विकास करना बहुत अलग चीज है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता विज़न से काम करते है तभी तो नरेंद्र सिंह जी ने यहाँ इतनी ऊँचाई तक रोड बनवा दी जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur