नवागत एसडीएम ने चार्ज संभालते ही किया, अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का प्रयास

Amit Sengar
Published on -

डबरा, अरुण रजक। ग्वालियर जिले की डबरा (dabra) तहसील के मुख्य बाजार में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है क्योंकि सुभाषगंज, अग्रसेन चौराहे से लेकर ओवर ब्रिज तक अतिक्रमणकारियों ने सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण किये हुए है। वहीं अब डबरा के नए एसडीएम प्रखर सिंह ने चार्ज संभालते ही प्रशासनिक अधिकारियों में अतिक्रमण को लेकर सतर्कता दिखाई दी है। उन्होंने आज शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अग्रसेन चौराहे पर बैरिकेट्स लगाए है और वहीं अब देखना होगा कि सोमवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन कितना आपसी समन्वय बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में सफल होता है।

यह भी पढ़े…हजारों पेंशनरों को बड़ा तोहफा, पेंशन की दूसरी किस्त जारी, खाते में आएगी 6000 तक राशि


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”