होम क्वारेंटाइन व्यक्ति के बाहर निकलने की सूचना देने पर 500 रूपये का इनाम

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शासन प्रशासन लगाकार इस कोशिश में जुटा है कि संक्रमण की चेन को कैसे तोड़ा जाए। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी नई रणनीति भी आजमा रहे हैं। इसी के तहत भितरवार तहसीलदार ने एक नया तरीका खोजा है। उन्होंने घोषणा की है कि यदि होम क्वारेंटाइन लोग अपने घर से बाहर निकलते हैं तो इसकी सूचना देने वाले को 500 रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

बीजेपी विधायक ने सीएम को लिखा पत्र- ‘गैर अधिमान्य पत्रकारों को भी मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।