Dabra : चिलर प्लांटो पर एसडीएम की कार्यवाही, दो जगह से लिये दूध के सैंपल

Amit Sengar
Published on -

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। डबरा (dabra) में लंबे समय से प्रशासन को मिलावटी दूध को लेकर शिकायत मिल रही थी जिसके चलते आज एसडीएम प्रदीप शर्मा एवं खाद्य विभाग की टीम के द्वारा झांसी रोड स्थित दो चिलर प्लांटो पर कार्रवाई की गई।इस दौरान मौके पर टैंकरों से आए हुए दूध का भी सैंपल किया गया बड़ी मात्रा में टैंकरों में दूध भरा हुआ पाया गया। दूध में मिलावट है या नहीं यह तो जाँच के बाद ही पता लगेगा। यह पूरी कार्यवाही एसडीएम प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा और खाद्य विभाग की टीम ने अंजाम दी।

यह भी पढ़े…आलिया भट्ट की नई मैटरनिटी शूट की तस्वीरें सामने आई सामने


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”