SDO राजेंद्र शर्मा ने किया पीडब्ल्यूडी ऑफिस में आधार केंद्र का उद्घाटन

Amit Sengar
Published on -

डबरा,अरुण रजक। SDO राजेंद्र शर्मा (SDO Rajendra Sharma) ने गुरुवार को पीडब्ल्यूडी ऑफिस में डिजिटल आधार सेवा केंद्र का फीता काट कर शुभारंभ किया। यह आधार सेवा केंद्र लोक सेवा केंद्र (सीएससी ) द्वारा संचालित है। आधार सेवा केंद्र का संचालन कार्यालयीन दिवस एवं समयानुसार किया जाएगा।

बता दें कि आधार केंद्र में नवीन आधार पंजीयन, बायोमेट्रिक एवं डेमोग्राफिक अपडेशन के साथ-साथ सीएससी. के अंतर्गत आने वाली सेवाओं का संचालन किया जाएगा। यह डिजिटल आधार सेवा केंद्र पीडब्ल्यूडी ऑफिस के प्रांगण में स्थित है। इसके खुल जाने से लोगों को आधार बनवाना, आधार अपडेट करना एवं उसमें जरूरत एवं आवश्यकतानुसार सुधार करवाने की सुविधा मिलेगी।

SDO राजेंद्र शर्मा ने किया पीडब्ल्यूडी ऑफिस में आधार केंद्र का उद्घाटन

इस आधार सेंटर पर ऑनलाइन आधार कार्ड निकालने का काम भी किया जाएगा। यहां आकर अब आमजन आधार कार्ड से संबंधित अपने सभी कार्य करा सकते हैं।

इसके खुलने से शहर के आसपास के रहवासियों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिलेगा। डिजिटल सेवा केंद्र शुरू होने के कारण टोकन सिस्टम के माध्यम से सेवाएं दी जाएगी। अब लोगों को लाइन मे घंटों खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी।

SDO राजेंद्र शर्मा ने किया पीडब्ल्यूडी ऑफिस में आधार केंद्र का उद्घाटन

इस केंद्र मे उपलब्ध सेवाएं जैसे आधार बनवाना, आधार में पता अपडेट, फोटो, बायोमेट्रिक अपडेट, नाम, लिंग, जन्म तिथि अपडेट, मोबाईल, ई-मेल अपडेट, आधार डाउनलोड और कलर प्रिंट शामिल है। इस अवसर पर प्रभारी उपयंत्री वासुदेव चौकसे, स्थल सहायक अनिल श्रीवास्तव, बनवारी लाल गौड़, आदि उपस्थित थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News