फिर UP की धान जप्त, समर्थन मूल्य पर आई थी तुलने

 डबरा, सलिल श्रीवास्तव।  समर्थन मूल्य के सरकारी तोल काटे शुरु  होते ही व्यापारियों ने शासन को चूना लगाने का काम शुरू कर दिया है, वही डबरा के व्यापारी अधिक मुनाफा कमाने के एवज में यूपी से धान मंगा कर डबरा के समर्थन मूल्य के कांटों पर धान बेचकर शासन को चूना लगाने की फिराक में है इसकी सूचना सहायक आपूर्ति अधिकारी आर एस धांकरे और डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा को लगी तो फूड विभाग ने डबरा एसडीएम के साथ मिलकर हरिपुर के पारसनाथ पेट्रोल पंप से UP 75m 2125 और यूपी 75 AT 5898 दो ट्रक धान से भरे जप्त किए साथ ही बाज़रा से भरा एक ट्रैक्टर पिछोर तिराहे से जप्त किया जिसमें बाजरा भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें .. MP News: महिला पुलिस थाने को लेकर PHQ का बड़ा फैसला, गाइडलाइन जारी

बताया जा रहा है कि यह यूपी से लाई गई थी 2 दिन पहले भी यूपी से लाई गई धान के एक ट्रक और ट्रैक्टर पकड़ा था वही आज पकड़े गए ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने बताया गया कि डबरा शहर के ब्यापारी देवेंद्र जैन द्ववारा Up से मंगाई गई थी जोकि समर्थन मूल्य के काटे पर बेचकर मुनाफा कमाने मँगवाई गई थी जिसे SDM और खाद्य विभाग की टीम ने कार्यवाही कर जप्त कर लिया जिला सहायक आपूर्ति अधिकारी आर एस धांकरे ने बताया कि धान से भरे दोनों ट्रकों को जप्त कर लिया गया है ट्रक को मंडी प्रशासन को आगामी कार्यवाही के सौपे है राजसात की कार्यवाही कर थाने में FIR भी दर्ज कराई गई है।यहाँ गौर करने बाली बात यह है कि प्रशासन ने सख़्ती की है और यह कार्रवाही की है पर इतना तो तय है कि शासन की इस योजना का सही मुनाफ़ा ब्यापारी उठा रहे है वह सिर्फ़ किसानों की जगह धान नहीं तुला रहे उल्टा एक सिंडिकेट बनाकर काम कर रहे है जिससे किसानों को नुक़सान और इन लोगों को लाभ मिल रहा है फ़िलहाल इस fir से इतना तो तय है कि इस गोरखधंधे  के इस काले कारोबार में शामिल लोगों में दहशत का माहोल है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur