डबरा में दर्दनाक सड़क हादसा, डेढ़ साल के बच्चे की मौत
डबरा में टूटी सडकों के कारण आज एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी है।
Dabra News : डबरा की सड़कें बूरी तरह से टूटी हुई है, जिससे आज एक सड़क हादसे में एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी है। डबरा की सड़कें फिर चाहे वह बाजारों की सड़कें हो या फिर कॉलोनी मोहल्लों की सड़के हो, रोजाना हादसों को निमंत्रण दे रही हैं।
यह हैं मामला
संबंधित खबरें -
डबरा में आज सड़क दुर्घटना में बहुत ही दुखद हादसा हुआ। मृतक मासूम के पिता आतरी के रहने वाले संजय शर्मा ने बताया कि, वह आंतरी से डबरा अपनी ससुराल अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ आए हुए थे। उन्होंने बताया कि उनके ससुर डबरा में टमटम चलाते हैं, बच्चों ने खेलने की जिद की, और नाना के साथ घूमने चले गए। उनको खबर मिली की नाना की टमटम पलट गई, जिसमें उनके डेढ़ साल के मासूम बच्चे की टमटम के निचे आने से दर्दनाक मौत हो गई।
बच्ची के हाथ में भी चोट आई है। उनके पड़ोसी अवधेश पटेल ने बताया कि दोनो बच्चे अपने नाना के साथ टमटम से घूमने जा रहे थे, तभी जेल रोड चुंगी की पुलिया के पास बच्चा टमटम से नीचे उतरने लगा, तो नाना ने उसका हाथ पकड़ा तभी टमटम गड्ढे में पढ़ने से अनबैलेंस हो गई। और टमटम पलट गई, जिसमें बच्चा टमटम के नीचे दब गया, और उसकी मौके पर ही दुखद मौत हो गई। जिसे तत्काल डबरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के मां-बाप और परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।