समर्थन मूल्य पर तुलने के लिये आई UP की धान जब्त, SDM ने की कार्रवाई

Published on -

डबरा, सलिल श्रीवास्तव।  समर्थन मूल्य के सरकारी तोल काटें शुरू होते ही व्यापारियों ने शासन को चूना लगाने का काम शुरू कर दिया है, ऐसी ही एक कार्यवाही डबरा SDM को मिली सूचना के आधार पर की गई है। SDM प्रदीप शर्मा ने फूड विभाग के साथ मिलकर सिरोही रोड स्तिथ बालाजी गोदाम से UP से ट्रक भरकर आई धान और ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त किया किया यह धान से भरा ट्रक शहर के ब्यापारी के द्वारा Up से लेकर अपने गोदाम में रख समर्थन मूल्य के काटे पर बेचकर मुनाफा कमाने के लिये मँगवाई गई थी जिसे SDM ने कार्यवाही कर जप्त कर लिया है।

यह भी पढ़े.. पेंशनर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, DR बढ़कर हुआ 368 फीसद, बढ़ेगी पेंशन की राशि

आपको बता दें कि इस समय धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी शासन द्वारा की जा रही है यह योजना चलाई तो किसानों के लिए जाती है पर इसका सही फायदा व्यापारी उठा रहे हैं बकायदा एक सिंडिकेट होता है जो इस पूरे नेटवर्क को संचालित करता है जो धान का ट्रक पकड़ा है उससे स्पष्ट तौर पर उजागर होता है की बाहर से कहे या अन्य राज्यों से जहां से भी सस्ती धन उपलब्ध होती है उसे यह व्यापारी मंगाते हैं और बाद में समर्थन मूल के कांटे पर तुलवातें हैं। आपको यहां यह भी बता दें कि इस समय जो धान समर्थन मूल्य पर तुल रही है शासन ने उसकी क़ीमत 1940 रुपय तय की है तो उत्तर प्रदेश से जो धान आ रही है वह 16 सौ और 1620 रुपय प्रति क्विंटल के भाव से उपलब्ध हो रही है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि व्यापारी इस किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजना में कितना बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं SDM प्रदीप शर्मा ने बताया कि धान से भरे ट्रक ओर ट्रेक्टर ट्रॉली को मंडी प्रशासन को आगामी कार्यवाही के लिये सौपे है देहात थाने में FIR भी दर्ज कराई जाएगी।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News