Tue, Dec 30, 2025

वायरल वीडियो : जब मानसिक रूप से कमजोर शख्स ने गाया गाना, सुनने वाले हुए हैरान !

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
वायरल वीडियो : जब मानसिक रूप से कमजोर शख्स ने गाया गाना, सुनने वाले हुए हैरान !

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती हर व्यक्ति के अंदर प्रतिभा छुपी होती है फिर चाहे वह शारीरिक या फिर मानसिक रूप से अक्षम ही क्यों ना हो इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मंदबुद्धि शख्स  “मेरा प्रेम पत्र पढ़कर तुम नाराज ना होना” गीत गा रहा है इस गीत को सुनकर कोई सोच भी नहीं सकता कि यह व्यक्ति जो ना तो देख पाता है और मानसिक रूप से भी कमजोर है वह इस गाने को बेहतरीन सुर और ताल के साथ गा रहा है।

देश में ओमिक्रॉन का तीसरा मामला : गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन का केस मिला

आपको बता दें कि यह व्यक्ति शिवपुरी से आया था जिसे अपना घर आश्रम की डबरा संस्था मैं रखा गया जहां उसकी बीमारी के चलते उसे इस समय भरतपुर भेजा गया है आपको यह भी बता दें कि डबरा में अपना घर आश्रम संस्था वर्ष 2018 से कार्यरत है यहाँ काफी संख्या में मंदबुद्धि और अपने से बिछड़े लोग निवास कर रहे हैं कोई भी लाचार और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति इस संस्था को मिलता है तो वे उसे अपने पास ले आते हैं और एक परिवार के सदस्य की तरह उनकी देखभाल करते हैं अब डबरा के लोग भी अपने बच्चों का जन्मदिन इस संस्था के लोगों के बीच जाकर मनाने लगे हैं।