Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

‘एक जिला, एक उत्पाद’ के तहत ‘दमोह की दाल’ को किया जाएगा प्रमोट, यहां के टमाटर को भी मिलेगी नई पहचान

दमोह, आशीष कुमार जैन। भारत सरकार (Central government) के द्वारा अब ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना को लेकर एक विशेष कार्य योजना बनाई गई है, जिसके तहत 1 जिले में विशेष उत्पाद को पूरे देश में प्रमोट करने का काम केंद्र सरकार के द्वारा किया जाएगा। इस कड़ी में भारत सरकार के केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जनशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल विशेष काम कर रहे हैं और इसी के तहत दमोह जिले की दाल को ‘दमोह की दाल’ के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं इस श्रृंखला में टमाटर भी शामिल होगा और इसे भी इसी मंत्रालय के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम होगा।

ये भी पढें- सिंध नदी में नहाने गई तीन नाबालिग डूबी, दो की मौत, एक की तलाश जारी


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar