Damoh News: दमोह के कुम्हारी में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरे बाइक सवार, एक की मौत

Damoh News: दमोह के कुम्हारी में निर्माणधीन ब्रिज से दो बाइक सवार गिर गए। जिसमें एक की मौत हो गई वहीं दूसरा की हालत गंभीर है।

Damoh News: दमोह से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहाँ के कुम्हारी कस्बे में एक निर्माणाधीन ब्रिज से दो बाइक सवार गिर गए जिनमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा जिंदगी की जंग लड़ रहा है। दरअसल देर रात कुम्हारी के पास बन रहे पुल से बाइक सवार गुजर रहे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और पुल के पिलर खड़े करने के लिए खोदे गए 70 फिट गहरे गड्ढे में जा गिरी। बाइक के साथ ही उसपर सवार दोनों युवक भी गिर गए।

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

पास से गुजर रहे राहगीरों को पता चलते ही उन्होंने इसकी सूचना कुम्हारी पुलिस थाने को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालो के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। जिसमें से मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया जबकि, दूसरा गंभीर रुप से घायल है। घायल युवक को दमोह जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले कि जांच कर रही है।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट

 


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

Other Latest News