भंडारा कर रहे लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 50 से ज्यादा लोग घायल
महाशिवरात्रि के मौके पर एक बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए जमा हुए थे और इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया था, भंडारे का खाना पकाया जा रहा था कि वहां धुंआ हुआ और देखते ही देखते हजारों मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला बोल दिया।
Damoh Bees Attack : दमोह में मधुमक्खियों ने एक बार फिर हमला बोल कर लोगों की जान आफत में डाल दी और इस बार इन मधुमक्खियों ने भंडारा कर रहे लोगों को निशाना बनाया है। शहर से लगे मुस्की बाबा इलाके में इम्लाई क्षेत्र के लोग महाशिवरात्रि के मौके पर एक बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए जमा हुए थे और इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया था, भंडारे का खाना पकाया जा रहा था कि वहां धुंआ हुआ। लोगो को इस बात का आभास नही था कि पास लगे पेड़ पर मधुमक्खियो का बसेरा है। अचानक बड़ी संख्या में मधुमक्खियां लोगों के पास आते दिखी और फिर कोहराम मच गया।
40 मिनिट तक लोगों को डंक मारती रही मधुमक्खियां
धुएं से नीचे आई पचास से ज्यादा मधुमक्खियां ने लोगो पर हमला कर दिया, इन मक्खियों ने हमला बोला और लोग भंडारा छोड़ कर भागे लेकिन दर्जन भर से ज्यादा लोगो को मक्खियों ने लहूलुहान कर दिया। करीब 40 मिनिट तक ये सब होता रहा। जैसे तैसे शांत हुए मधुमक्खियों प्रकोप के बाद घायलों को दमोह के जिला अस्पताल लाया गया । इनमें बच्चे महिलाएं भी शामिल हैं। दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर घायल है जिन्हें भर्ती किया गया है।
संबंधित खबरें -
दमोह से आशीष कुमार जैन की रिपोर्ट