MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

पथरिया से जीते बीजेपी के लखन पटेल, अस्पताल से जारी किया आभार वीडियो

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
पथरिया से जीते बीजेपी के लखन पटेल, अस्पताल से जारी किया आभार वीडियो

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया से भाजपा के लखन पटेल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बता दें कि पटेल ने 18 हजार मतों के अंतर से कांग्रेस के राव ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह को पराजित किया है। दरअसल, ये वही सीट है, जहां से बीएसपी की दबंग और चर्चित विधायक रामबाई सिंह एमएलए थी जो कि इस बार वह तीसरे नम्बर पर रही।

जीत के लिए माना आभार

आपको बता दें कि विजयी हुए प्रत्याशी लखन पटेल बीते 3 दिनों से बीमार होने की वजह से भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में इलाजरत है। अपनी जीत के बाद पटेल ने अस्पताल से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपनी तबियत का हवाला देकर अपनी जीत के लिए आभार माना है। साथ ही उन्होंने जिले की जनता का धन्यवाद दिया है।

दमोह, दिनेश अग्रवाल