इंसाफ की मांग को लेकर BJP नेता ने की आत्मदाह की कोशिश, स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत से गर्माया मामला

दमोह, गणेश अग्रवाल। जिला अस्पताल में कोरोना के दौरान लगातार सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी की कोरोना से मौत हो जाने के बाद जहां स्वास्थ्य कर्मचारियों ने धरना दे दिया। ये लोग मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे थे। इसी दौरान बीजेपी नेता मोंटी रैकवार  (BJP leader monty raikwar) ने खुद पर केरोसीन डालकर आत्मदाह की कोशिश की। हाालंकि मौके पर मौजूद पुलिस ने समय रहते उसे रोक लिया।

बता दें कि दमोह जिला अस्पताल में पदस्थ केशव रैकवार नाम के स्वास्थ्य कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक के परिजन, समाज के लोग और अन्य कर्मचारी शासन से 50 लाख मुआवजे और मृतक के परिवार को नौकरी देने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी नेता और रैकवार माझी समाज के नेता मोंटी रैकवार ने अस्पताल चौराहे पर खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। इस दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों ने मोंंटी रैकवार के हाथ से मिट्टी के तेल का डिब्बा छुड़ाया और उन्हें कोतवाली ले गए। इसके बाद भी देर तक कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी रहा और वो सरकार से मृतक के लिए इंसाफ की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे।

https://youtu.be/un2XusndNWk

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News