राहुल सिंह लोधी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर दमोह में जश्न, कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

दमोह, गणेश अग्रवाल| कुछ महीनों पहले कांग्रेस (Congress) का दामन छोड़कर भाजपा (BJP) में गए दमोह (Damoh) के पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) को आखिरकार विधायक पद छोड़ने का इनाम शिवराज सरकार ने दे ही दिया। राहुल को वेयर हाउस कारपोरेशन का चेयरमैन बनाये जाने के साथ केबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है। इस खबर के बाद दमोह के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है।

आज देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने ह्रदय स्थल घंटाघर पर जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी। बता दें कि इस्तीफा देने के बाद राहुल अभी तक दमोह नही आये हैं और अब पद मिल जाने के बाद उनके दमोह आने की उम्मीद जागी है वही नज़र विधानसभा उपचुनाव पर भी है। फिलहाल सरकार ने जो पद दिया उसने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम जरूर किया है।

माना जा रहा है कि राहुल सिंह लोधी दमोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी भी बनाए जा सकते हैं| राहुल सिंह लोधी ने उपचुनाव के दौरान अचानक से कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था| तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल लोधी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है| बीजेपी में शामिल होने के करीब ढाई महीनें बाद उन्हें बीजेपी में शामिल होने का इनाम मिला है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News