Damoh News : दमोह जिला से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे नेता नवाब बादशाह खान का कुएं में शव मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही, मामले की जांच में जुट गई है। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला…
परिजनों ने लगाए ये आरोप
इस मामले में परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है कि कर्ज देने वालों द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा था। साथ ही, पैसा देने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा था। इससे परेशान होकर नेता ने यह कदम उठाया है तो वहीं कुछ अन्य परिजनों ने हत्या कर शव को कुएं में गिराने की भी आशंका जताई है।
जांच अधिकारी ने दी ये जानकारी
वहीं, जांच अधिकारी अलजार सिंह ने बताया कि उन्हें परिजनों द्वारा इस घटना की जानकारी दी गई थी जो कल दोपहर ही अपने घर से निकला था। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन भी की गई। जिसके कुछ देर बाद सूचना मिली कि तालाब के पास स्थित मजार क्षेत्र में बने कुएं में उनकी लाश तैरते हुए मिली है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट