Sun, Dec 28, 2025

दमोह में कॉंग्रेस सेवा दल ने किया प्रदर्शन, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कॉंग्रेसी नेताओं ने जताया विरोध

Published:
Last Updated:
दमोह में कॉंग्रेस सेवा दल ने किया प्रदर्शन, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कॉंग्रेसी नेताओं ने जताया विरोध

Damoh News: पूरे प्रदेश के साथ दमोह में भी कांग्रेस और राहुल गांधी के मामले में आक्रामक हो गई है। कांग्रेस सेवा दल के बैनर तले पूरे प्रदेश में जहां आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई, तो दमोह जिला मुख्यालय पर भी कांग्रेस सेवा दल के द्वारा घंटा घर पर धरना प्रदर्शन किया गया।

इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतन चंद जैन और अन्य कॉंग्रेसी पदाधिकारियों द्वारा देर तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। साथ ही वर्तमान केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर भड़ास भी निकाली गई। रतन चंद जैन ने कहा कि, “अब तक जिन लोगों की सदस्यता रद्द की गई है, वे सभी क्रिमिनल केस से जुड़े हुए थे।” वहीं अजय टंडन ने वर्तमान केंद्र सरकार के इस फ़ैसलें को तानाशाही बताया।

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी है। ऐसे में दमोह जिला मुख्यालय पर भी जोरदार प्रदर्शन किया गया। इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओं का यह भी कहना है कि, “जब तक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं की जाती तब तक सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते रहेंगे।”
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट