Damoh News : मध्य प्रदेश का दोमह जिला आए-दिन किसी-ना-किसी मुद्दे को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। यहां आए दिन बदमाशों, चोरों या फिर तस्करों द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। पुलिस भी हमेशा ही छापेमार कार्रवाई करती रहती है, जिसमें उन्हें सफलता भी हाथ लगती है। इसके बावजूद, उनके हौसले बुलंद हैं। इन सबसे हटकर लोग अतिक्रमण से भी काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं।
जिसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है। जब प्रशासन द्वारा दमोह जिला मुख्यालय पर क्रिश्चियन कम्युनिटी सेंटर का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इससे पूरे इलाके का माहौल तनावग्रस्त रहा। किसी भी तरह का कोई विवाद ना हो इसके लिए पुलिस बल भी तैनात था।
पुलिस बल तैनात
प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 15,500 वर्ग फीट जमीन पर अतिक्रमण कर दीवार बनाई गई थी, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है। पहले इस स्थान को चिन्हित किया गया। तब जाकर इस कार्रवाई को आज अंजाम दिया गया है। इस दौरान क्रिश्चियन समाज ने प्रशासन से प्रार्थना भी किया, ताकि इस कार्रवाई को रोक दिया जाए।
प्रतिनिधियों ने कही ये बात
क्रिश्चियन समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह अन्याय पूर्ण कार्रवाई की गई। साथ ही उनका आरोप है कि यह कार्रवाई बहुसंख्यक समाज के संगठनों के दबाव में आकर की गई है। वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के तहत इस अतिक्रमण को हटाया गया है, जो कि सरकारी जमीन थी।
दमोह, दिनेश अग्रवाल