Damoh News : दमोह में जारी कड़ाके की ठंड के चलते जनजीवन पर खासा असर पड़ा है। जिसके चलते अब प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। दरअसल, लगातार आसमान से गिर रही सर्दी और तेज हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। वहीं, नगर पालिका ने सार्वजनिक स्थानों पर आग के अलाव जलाने की व्यवस्था की है, जिससे मुसाफिरों के साथ-साथ फुटपाथ पर रात बिताने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
सीएमओ ने कही ये बात
इसी बीच नगर पालिका की सीएमओ सुषमा धाकड़ शहर के वृद्धाश्रम पहुंची, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं और हालातों का जायजा लिया। सीएमओ ने बुजुर्गों को ठंड से बचने के इंतजाम देखें और स्थिति पर संतोष जाहिर किया। इस दौरान सीएमओ मीडिया से बातचीत कर बताया कि ठंड का मौसम चल रहा है, जिस कारण सर्द हवाएं भी चल रही है। इसलिए शहर के सभी स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं, चेकिंग के दौरान में वृद्धाश्रम पहुंची। साथ ही यहां रहने वाले बुजुर्गों से बातचीत कर व्यवस्थाओं और साफ सफाई को लेकर के जानकारी हासिल की।
दमोह, दिनेश अग्रवाल