Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिला से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जब एक ही परिवार के तीन लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल, तीनों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। दरअसल, मामला बालाकोट का है। जब भाजी खाने से एक ही परिवार के तीन लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। इससे परिजनों में चिंता की स्थिति बनी हुई है।
इन दिनों ठंड अपनी चरम पर है। इस मौसम में लोगों को अपना और अपने परिवार वालों का खास ख्याल रखना चाहिए। हालांकि, इस मौसम में भाजी का मजा अलग है। लोग इस मौसम में अलग-अलग प्रकार के भजिया बड़े शौक से खाते हैं, लेकिन कई बार चीजों का उल्टा रिएक्शन भी देखने को मिलता है।
बिगड़ी तबियत
मिली जानकारी के अनुसार, रघुवीर लोधी के घर खाने में चने की भाजी बनी थी। जिसे सबने बड़े चाव से खाई, लेकिन खाना खाने के बाद अचानक रघुवीर, उनकी पत्नी और बेटी की तबियत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टर्स ने बताया कि मामला फूड पॉयजनिंग का है।
इलाज जारी
डाक्टर्स के मुताबिक, भाजी इन्फेक्टेड रही होगी। उनके अनुसार, कई बार चने की फसल में डाले जाने वाले कीटनाशक का प्रभाव भाजी में रह जाता है। यदि उसे ठीक तरह से साफ न किया जाए और पका लिया जाए, तो ऐसे में भाजी जानलेवा तक हो जाती है। फिलहाल, तीनो मरीजो को अस्प्ताल में इलाज जारी है। जिसमें माँ-बेटी खतरे से बाहर हैं, लेकिन रघुवीर की हालत नाजुक बनी हुई है।
दमोह, दिनेश अग्रवाल