Damoh News: भारत सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने हाल ही में नई रिपोर्ट जारी की है। जिसमें देश भर के जिलों की रैंकिंग निर्धारित क्षेत्रों में उनके परफॉरमेंस के आधार पर की गई है। आयोग ने देश भर के 112 जिलों को आकांक्षी जिलों में शामिल किया है औऱ इन जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, विकास जैसे क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत काम किये जा रहे हैं। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश के दमोह ने बाजी मारी और दूसरा स्थान प्राप्त किया है। ये उपलब्धि नीति आयोग द्वारा चयनित किये गए आकांक्षी जिलों में दमोह को हासिल हुई है।
ऐसा रहा जिले का परफॉरमेंस
नीति आयोग की इस रिपोर्ट में दमोह का हेल्थ एंड न्यूट्रीशन में स्कोर दिसम्बर 84.6 और जनवरी में 85.2 रहा। वहीं एजुकेशन में दिसम्बर 73.4 और जनवरी में 73.4 दर्ज किया गया। इसके अलावा एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्स में दिसम्बर महीने में 34.7 और जनवरी में 35.2 देखा गया। फायनेसियल इन्क्लूशन एंड स्किल डेपलेपमेंट में दिसम्बर में 32 और जनवरी में 49.6 स्कोर रहा। बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए दिसम्बर में 84.9 और जनवरी में 85 देखा गया।
जिला कलेक्टर ने कही ये बात
इस रैंकिंग को देख कर कहा जा सकता है कि दमोह लगातार इन क्षेत्रों में काम कर रहा है औऱ आयोग की मंशा के मुताबिक जिले में काम इस क्षेत्र में काफी विकास भी हो रहा है। नीति आयोग द्वारा जारी की गई इन जिलों की प्रगति की रिपोर्ट में दमोह ने मध्यप्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इस संदर्भ में कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य ने जानकारी देते हुए बताया है की जिले में चल रहे काम संतोषजनक है और यहाँ की मशीनरी बेहतर काम कर रही है। जिस वजह से ये उपलब्धि हासिल हो रही है।
दमोह से आशीष कुमार जैन की रिपोर्ट