दमोह विधायक ने दिखाई मानवता, जानें कैसे

Amit Sengar
Published on -

दमोह,आशीष कुमार जैन। दमोह से कांग्रेस विधायक अजय टण्डन का एक मानवीयता से भरा काम सामने आया है जब विधायक ने अपने कार्यक्रम छोड़कर घायलों को मदद करना अपनी पहली प्राथमिकता समझा। दरअसल सोमवार दोपहर बाद जिले के अभाना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर एक खाई में गिर गई। राहगीर कार और उसमें फसे लोगों को रेस्क्यू कर रहे थे।

यह भी पढ़े…नकली लोकायुक्त-EOW गिरोह चढ़ा असली के हत्थे

इसी बीच एक कार्यक्रम में शामिल होने रास्ते से गुजर रहे कांग्रेस विधायक अजय टण्डन ने देखा तो उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया और फिर खुद मदद करने मैदान में आ गए। इस हादसे में छिंदवाड़ा के एक दंपत्ति घायल हुए हैं जिन्हें टण्डन ने अपनी गाड़ी से दमोह के जिला अस्पताल भिजवाया वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों से भी उन्होंने मौके से ही बात कर उचित इलाज का प्रबन्ध करने निर्देशित किया। विधायक का ये कार्य जिसने भी देखा वो उनकी तारीफ कर रहा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News