दमोह, डेस्क रिपोर्ट। दमोह के हटा में एक बहु ने अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया, सास का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बहु को मोबाईल में ज्यादा बात करने से मना किया था, बहु को सास की नसीहत इतनी नागवार गुजरी कि उसने अकेले में मौका देखकर सास को कपड़े धोने वाली मोगरी से बुरी तरह पीटा, जिससे सास की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बहु सास की मौत को लेकर पुलिस और पति को कहानियाँ सुनाती रही लेकिन पुलिस जांच में पूरा खुलासा हो गया,
यह भी पढ़ें…. MP: किसानों के लिए शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, सीधे खरीदेगी सामग्री, लाखों को मिलेगा लाभ
घटना दमोह के हटा ब्लॉक के कौड़िया गांव की है, 19 साल की बहू चाइना बर्मन अकसर फोन पर बात करती रहती थी, मायके वालों से दिनभर बात करना सास नन्नीबाई(47) को पसंद नहीं था, वे उसे फोन पर कम बात करने और घर के कामों पर ध्यान देने को कहा करती थी। इसे लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होता था, मंगलवार रात जब चाइना बर्मन का पति वापस लौटा तो नन्नी बाई ने बेटे से बहु की शिकायत कर दी जिसके बाद बेटे ने बहु से मोबाईल छीनकर अपने पास रख लिया, बुधवार को सास बहु में इसी बात को लेकर जमकर कहासुनी हुई, चाइना ने मोगरी उठाई और सास को पीटना शुरू कर दिया, गंभीर चोटें लगने से नन्नीबाई की मौत हो गई। बहु चाइना सास को मृत हालत में देखकर घबरा गई उसने तुरंत अपने पति और मृतका के बेटे अजय बर्मन को फोन लगाया और कहा कि माँ के साथ किसी ने मारपीट की है, अजय घर पहुंचा और उसने मां की संदिग्ध हालत में मौत होने की सूचना पुलिस को दी थी, जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की, इसमें पता चला कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान थे, मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया कि वो मजदूरी करने गया था, इस दौरान उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि मां बाहर से घायल होकर आई हैं, इसके बाद जब घर पहुंचा, तब तक मां की मौत हो चुकी थी। लेकिन जैसे ही पुलिस ने बहु से पूछताछ की तो वह घबरा गई और फिर उसने सच उगल दिया। पुलिस ने आरोपी बहु को गिरफ्तार कर लिया है।