दमोह में दिनदहाड़े घर के बाहर से साइकिल ले उड़ा चोर, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

जिले में इन दिनों साइकिल चोरी की घटनाओं के बाद इलाके के लोग काफी परेशान है वहीं लोगों को उम्मीद पुलिस से है कि वो नकेल कसे वरना चोर तो टाइमिंग का रिकार्ड बनाने में जुटे है।

Amit Sengar
Published on -

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक के बाद एक वारदात हो रही हैं। गंभीर वारदात में पुलिस भागदौड़ कर आरोपियों तक पहुंच जाती है, लेकिन साइकिल चोरी की घटनाओं में पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही। हालात तब है, जब घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई।

बता दें कि घर के बाहर अनलॉक साइकिल छोड़ी तो फिर समझ लीजिए की जरा सा मौका पाकर साइकिल चोर इन्हें पार कर देते हैं। इतना ही नही ये साइकिल चोर चोरी की टाइमिंग में एक दूसरे का रिकार्ड भी तोड़ रहे हैं।

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

दरअसल, तीन दिन पहले दमोह के बड़ा पुल इलाके में एक साइकिल चोर सीसीटीवी में कैद हुआ इस चोर ने महज 39 सेकेंड में साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया तो आज ये रिकार्ड टूट गया है अबकी बार चोर ने सिर्फ 22 सेकेंड लगाए और साइकिल गायब कर दी ये चोरी भी सीसीटीवी में कैद हुई है।

पकड़ में एक भी नहीं आ रहा चोर

शहर के लहरी गली इलाके में घर के बाहर एक स्कूली बच्चे की साइकिल रखी थी, बच्चा लॉक करना भूल गया और चोर ने इसका भरपूर फायदा उठाया और 22 सेकेंड में गली से साइकिल ले उड़ा। चोरी की इन घटनाओं के बाद इलाके के लोगों परेशान है वही लोगों को उम्मीद पुलिस से है कि वो नकेल कसे वरना चोर तो टाइमिंग का रिकार्ड बनाने में जुटे है।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News