Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक के बाद एक वारदात हो रही हैं। गंभीर वारदात में पुलिस भागदौड़ कर आरोपियों तक पहुंच जाती है, लेकिन साइकिल चोरी की घटनाओं में पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही। हालात तब है, जब घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई।
बता दें कि घर के बाहर अनलॉक साइकिल छोड़ी तो फिर समझ लीजिए की जरा सा मौका पाकर साइकिल चोर इन्हें पार कर देते हैं। इतना ही नही ये साइकिल चोर चोरी की टाइमिंग में एक दूसरे का रिकार्ड भी तोड़ रहे हैं।
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
दरअसल, तीन दिन पहले दमोह के बड़ा पुल इलाके में एक साइकिल चोर सीसीटीवी में कैद हुआ इस चोर ने महज 39 सेकेंड में साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया तो आज ये रिकार्ड टूट गया है अबकी बार चोर ने सिर्फ 22 सेकेंड लगाए और साइकिल गायब कर दी ये चोरी भी सीसीटीवी में कैद हुई है।
पकड़ में एक भी नहीं आ रहा चोर
शहर के लहरी गली इलाके में घर के बाहर एक स्कूली बच्चे की साइकिल रखी थी, बच्चा लॉक करना भूल गया और चोर ने इसका भरपूर फायदा उठाया और 22 सेकेंड में गली से साइकिल ले उड़ा। चोरी की इन घटनाओं के बाद इलाके के लोगों परेशान है वही लोगों को उम्मीद पुलिस से है कि वो नकेल कसे वरना चोर तो टाइमिंग का रिकार्ड बनाने में जुटे है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट