दमोह, आशीष कुमार जैन। गोवंश की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस कितने ही दावे कर ले, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में गोवंश की तस्करी हो रही है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले में गोवंश की तस्करी का मामला सामने आया है। जहां कुछ व्यक्तिओं द्वारा देर रात सड़क किनारे बैठी गोवंश को जबरदस्ती पकड़ तक ऑटो में बैठने का प्रयास कर रहे है। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वही इस वीडियो को देखने के बाद हिंदू संगठनों में रोष दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें…Coronavirus: MP में लॉकडाउन लगाने को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान
दरअसल , दमोह जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें गोवंश की तस्करी किए जाने का प्रयास का फुटेज सामने आया है। दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत तीन गुल्ली से स्टेशन जाने वाले मार्ग पर कुछ ऑटो चालक सड़क के किनारे बैठे गोवंश को पकड़कर ऑटो में बैठाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रयास के दौरान पीछे से कोई गाड़ी आती हुई देख गोवंश तस्कर ऑटो बढ़ाकर भाग निकलते हैं। और इसी दौरान गोवंश गिर पड़ता है। लेकिन यह सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। वही इसी मामले से दमोह में हो रही गोवंश की तस्करी का बड़ा उदाहरण देखने मिला है। ऐसे हालात में हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है।
बता दें कि गोवंश की तस्करी का मामला प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है। वही पुलिस और प्रशासन भी इसे रोकने के संभव प्रयास कर रहा है। जो नाकाम साबित होता दिख रहा है। वही कई बार गोवंश की तस्करी ककरते समय गाय और भैसों को ठूंसकर ले जाया जाता है। जिसके कारण कई बार घुटन सर उनकी मौत हो जाती है। कई हिन्दू संगठनों ने विरोध भी जताया है।
यह भी पढ़ें…MP में जल्द नगरीय निकाय चुनाव कराना चाहती है शिवराज सरकार, मंत्री ने दिए संकेत