पुलिस से बेखौफ चोरों ने प्राचीन मंदिर को बनाया निशाना, बुजुर्ग महिला ने किया चोरों का पीछा लेकिन दान पेटी ले उड़े

पुजारी ने सरपंच और मंदिर से जुड़े लोगों को खबर की लोग इकठ्ठा हुए और पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पथरिया पुलिस ने जांच पड़ताल की तो गांव के बाहर खाली दान पेटी पड़ी मिली।

Amit Sengar
Published on -

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया थाने के तहत आने वाले बांसा गांव में लोगो की आस्था के केंद्र प्राचीन हरसिद्धि मंदिर में देर रात हुई चोरी की वारदात ने हड़कंप मचा दिया है, इस चोरी की वारदात में एक 75 साल की बुजुर्ग महिला ने चोरों का पीछा रात के अंधेरे में किया लेकिन चोर दान पेटी पर हाथ साफ कर गए।

बीती रात 2 बजे के आसपास हरसिद्धि मंदिर के सामने रहने वाली 75 साल की बुजुर्ग राधारानी को कुछ आवाजे आई तो महिला घर से बाहर निकली और देखा तो कुछ लोग मंदिर के पास थे, साहसी बुजुर्ग को शक हुआ कि ये चोर हैं लेकिन वो डरी नही और उनकी तरफ आगे बढ़ी और बुजुर्ग को देख चोर भी भागे, महिला ने चिल्लाते हुए कुछ दूर तक चोरों का पीछा भी किया लेकिन उम्र के इस पड़ाव में महिला चोरों के बराबर नही भाग पाई। बुजुर्ग राधारानी ने मंदिर के पुजारी को उठाया और जब पुजारी ने देखा तो मंदिर की दान पेटी गायब थी। मतलब चोरों ने इस पेटी पर हाथ साफ किया। रात में ही पुजारी ने सरपंच और मंदिर से जुड़े लोगों को खबर की लोग इकठ्ठा हुए और पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पथरिया पुलिस ने जांच पड़ताल की तो गांव के बाहर खाली दान पेटी पड़ी मिली।

पुलिस ने फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर शुरू की जांच

पुजारी के मुताबिक दान पेटी तीन सालों से नहीं खुली है और उसमें 50 हजार के आसपास रुपये होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस ने फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच शुरू की है , एसडीओपी रघु केशरी के अनुसार चोरी के इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्दी ही चोरों तक पहुंचा जाएगा। वहीं ये मंदिर इलाके के हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है लिहाजा लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News