Damoh News : मध्यप्रदेश के दमोह से एक बड़ी खबर है जहां गंगा जमना स्कूल संचालकों के दूसरे धंधों पर भी सरकार की नजर टेडी हो गई है और इन कारोबारों पर छापेमार कार्यवाही शुरू हुई है। हिजाब मामले से विवादों में आये गंगा जमना स्कूल के संचालकों द्वारा चलाई जा रही फुटेरा वार्ड स्थित गंगा जमना दाल मिल पर बड़ी कार्यवाही शुरू हुई है। स्टेट जीएसटी सेल टेक्स डिपार्टमेंट के साथ खाद्य विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग सहित जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने यहां छापा मारा है।
जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर सागर उमेश त्रिपाठी के मुताबिल जीएसटी और सेल टेक्स विभाग को शिकायत मिली थी कि गंगा जमना दाल मिल द्वारा टेक्स चोरी और गड़बड़ियां की जा रही है जिसको लेकर ये कार्यवाही की जा रही है इसके अलावा दूसरे सम्बन्धित विभाग भी जांच कर रहे हैं। यहां छापे की शुरुवात के वक़्त गंगा जमना संस्थान का कोई भी मालिक नही मिला बावजूद प्रशासन की देखरेख में छापा जारी है जिसके लंबा चलने की उम्मीद है।
Damoh News : गंगा-जमना स्कूल के संचालक के दाल मिल व घर पर जीएसटी का छापा
News link: https://t.co/jNWCq2moHP@ChouhanShivraj @PROJSDamoh @CollectorDamoh @SP_DAMOHMP @NCPCR_ @BJP4MP @INCMP @VirendraSharmaG #ncpcr #BJP #Congress pic.twitter.com/kaZjCY1i67— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 9, 2023
आपको बता दें कि गंगा जमना दाल मिल में तैयार होने वाली दालें एक्सपोर्ट क्वालिटी की होती हैं और बताया जा रहा है कि ये दालें सऊदी अरब सहित कई मुस्लिम देशों में भेजी जाती हैं लिहाजा इसी बात को आधार बनाकर हिंदूवादी संगठन गंगा जमना ग्रुप के सऊदी कनेक्शन और टेरर फंडिंग के आरोप लगा रहे हैं।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट