Damoh News : धर्मांतरण मामले में हिंदू संगठन ने दिया धरना, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Damoh Religious Conversion : MP के दमोह जिले में धर्मांतरण का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है एक तरफ जहां बीते दिनों में दो अलग-अलग मामले पुलिस रिकार्ड में दर्ज हुए है वहीं अब इन मामलों में नामजद ईसाई मिशनरियों से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शुक्रवार को दमोह के अस्प्ताल चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठनो ने धरना दिया और आरोपियो के पुतले फूंके।

प्रदर्शन कर रहे संगठन के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए लेकिन आरोपियो की गिरफ्तारी नही की जा रही है। आपको बता दें कि दमोह के देहात थाने में 13 नवंबर को राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने खुद एफ आई आर दर्ज कराई थी जिसमे दस लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोप था कि यहां की एक संस्था में एक बच्चे का जबरन धर्म परिवर्तन करा कर उसे पादरी बनाने की शिक्षा दी जा रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”