अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 14 तैयार किए गए हथियार बरामद

पुलिस फिलहाल पकड़े गए तीनो आरोपियो से पूछताछ कर रही है और इस चेन को तोड़ने के साथ उन खरीददारों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है जिन्होने चैनपुरा की इस फैक्ट्री में बने अवैध हथियार खरीदे हैं।

Amit Sengar
Published on -

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जारी आपराधिक वारदातों के बीच अब बीच शहर अवैध हथियारों के निर्माण का भंडाफोड़ हुआ है और पुलिस ने एक देशी कट्टा रिवाल्वर और माउजर बनाने वाली फैक्टरी को पकड़ा है जहां से हथियार बनाने के उपकरणों के साथ 14 तैयार हथियार भी बरामद किये गए हैं।

दरअसल जिले भर में हो रही वारदातों के साथ इनमें अवैध हथियारों के उपयोग के बाद पुलिस के सामने चुनोती थी कि ये हथियार आखिर आ कहा से रहे हैं लिहाजा एसपी ने एक स्पेशल टीम बनाई और इसकी जड़ तक जाने की कोशिश की। ये टीम काम कर रही थी और उसे बहुत मेहनत नही करनी पड़ी क्योंकि बेखोफ बदमाश और तस्कर कहीं जंगल मे नहीं बल्कि बीच शहर ही फ़ैक्टरी चला रहे थे और बड़े पैमाने पर देशी कट्टे माउजर और रिवाल्वर का निर्माण कर रहे थे।

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

शहर के चैनपुरा इलाके में चल रही इस अवैध हथियार फैक्ट्री के बारे में पुलिस को सूचना मिली तो कोतवाली पुलिस ने रेड डाली और जब फ़ैक्टरी देखी तो होश उड़ गए, इस फ़ैक्टरी में तमाम तरह की रिवाल्वर माउजर पिस्टल बनाने का सामान था। इस रेड में इस फैक्ट्री ने बने 14 हथियार भी जब्त किए गए हैं ये हथियार किसी बड़ी फैक्ट्री में बने हथियारों से कम नही हैं। इलाके के सीएसपी अभिषेक तिवारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चैनपुरा में ये फैक्ट्री कई दिनों से चल रही थी जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो रेड की कार्यवाही की गई है, इस मामले में फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में जुटी पुलिस

तिवारी के मुताबिक फैक्ट्री के ठिकाने भी बदलते रहे हैं वहीं यहाँ बनने वाले हथियारों की सप्लाई लोकल के अलावा सूबे के दूसरे शहरों में भी होती थी। पुलिस फिलहाल पकड़े गए तीनो आरोपियो से पूछताछ कर रही है और इस चेन को तोड़ने के साथ उन खरीददारों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है जिन्होने चैनपुरा की इस फैक्ट्री में बने अवैध हथियार खरीदे हैं।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News