Sat, Dec 27, 2025

Damoh News : हिंदू राष्ट्र को लेकर यह बोले तेलंगाना के विधायक, जानें क्या कहा

Written by:Amit Sengar
Published:
Damoh News : हिंदू राष्ट्र को लेकर यह बोले तेलंगाना के विधायक, जानें क्या कहा

Damoh News :  दमोह जिला मुख्यालय पर तेलंगाना राज्य के गोशामहल के विधायक टी राजा दमोह पहुंचे। जहां पर प्रबुद्ध जनों के साथ उनकी गोष्ठी हुई, तो वही हिंदूवादी संगठनों के लोगों के द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

केंद्रीय मंत्री के निवास पर पहुंचे तेलंगाना विधायक

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निवास पर पहुंचे तेलंगाना विधायक ने मीडिया से बातचीत के दौरान अनेक विषयों पर अपनी बात कही। तो हिंदू राष्ट्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा और इसको लेकर पूरी तरह से कार्य योजना तैयार है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है।

टी राजा सिंह ने दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के लोगों की मौजूदगी रही।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट