Sat, Dec 27, 2025

Damoh News: हटा की सुनार नदी में तैरता मिला युवक का शव

Published:
Last Updated:
Damoh News: हटा की सुनार नदी में तैरता मिला युवक का शव

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह में लोग उस समय सिहर गए जब, हटा की सुनार नदी में तैरता हुआ युवक का शव मिला। दरअसल हटा थाना अंतर्गत सुनार नदी के रोसरा पुल के पास एक युवक की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक कुछ दिनों से लापता था। वह हटा में धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आया था। वहीँ उसके बाद उसकी लाश नदी के पानी में तैरती हुई मिली है।

यह भी पढ़ें – MP Employees News : राज्य शासन की बड़ी तैयारी

मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र पिता सोने सिह लोधि उम्र 19 वर्ष निवासी रोसरा का शव नदी से बरामद हुआ है। युवक घर से शाष्त्री वार्ड स्थित मोजानंद आश्रम में जय सिह राजा बुंदेली कलाकार का कार्यक्रम देखने जाने का कहकर घर से 21 फरवरी दिन सोमवार को रात 9 बजे घर से निकला था।

यह भी पढ़ें – MP को मिलेगी नई सड़कों की सौगात, केन्द्र ने राज्य शासन से मांगे प्रस्ताव

वही घटना के मुताबिक जब वह रोसरा स्टॉप डेम के माध्यम से नदी पार कर रहा था तभी आचानक उसका पैर फिसल गया और नदी में डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। नदी में लाश मिली की जानकारी लगते ही हटा थाना प्रभारी ने स्वयं पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।