Sun, Dec 28, 2025

बागेश्वर धाम पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

Written by:Amit Sengar
Published:
बागेश्वर धाम पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाइक सवार दो लोगों ने बागेश्वर धाम पैदल जा रहे युवकों से अभद्रता करते हुए बागेश्वरधाम सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसको लेकर पैदल यात्रा करने वाले लोगों के द्वारा इन लोगों के साथ मारपीट कर दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो सोमवार शाम का बताया जा रहा है।

यह है मामला

पुलिस को घटना की जानकारी लगी पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बाइक सवार लोग तो नहीं मिले, लेकिन बालेश्वर धाम जा रहे हैं भगवाधारी युवक जरूर मिले। उन्होंने बताया कि बाइक सवार लोगों ने उनके साथ शराब के नशे में छीना झपटी का प्रयास किया था और अभद्रता की थी। युवक जब देहात थाना के चंपत पिपरिया गांव के समीप पहुंचे तो कुछ लोगों ने इन लोगों के साथ अभद्रता करते हुए बागेश्वर धाम और भगवान श्रीराम को लेकर टिप्पणी कर दी। इसके बाद उन्होंने बाइक सवार लोगों के साथ मारपीट कर दी। तभी इस घटना का वीडियो किसी ने बना दिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वही इस मामले में नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी मनोज यादव का कहना है कि उनको सूचना प्राप्त हुई थी कि चंपत पिपरिया के पास कुछ लोगों में आपस में विवाद हो रहा है जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर केवल भावेश्वर धाम के पैदल यात्री मिले थे बाइक चालक नहीं मिले उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि शराब के नशे में कुछ बाइक सवार बागेश्वर धाम एवं भगवान श्री राम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर रहे थे जिसको लेकर विवाद हुआ था इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
दमोह से आशीष कुमार जैन की रिपोर्ट