चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन आरोपी पकड़े, मास्टरमाइंड अब भी फरार

टीकमगढ़ पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था दमोह पुलिस ने भी कोर्ट से इन आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड मांगी है जिससे कई बड़े खुलासे हो सके। वहीं इस कंपनी का मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Amit Sengar
Published on -
damoh news

Damoh News : पैसे जल्दी डबल ट्रिपल होने के लालच में लंबे समय से लोग चिटफंड कंपनियों का शिकार हो रहे हैं, इन चिटफंड कंपनियों के कई मामले उजागर होने के बाद भी लोग इनमे निवेश कर रहे हैं और कंपनियां रातों रात भाग जाती है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले से आ रहा है जहाँ एक ऐसी ही चिटफंड कंपनी एल जे सी सी ने लोगों के साथ ठगी की है।

बता दें कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों ने इस कंपनी में अपनी मेहनत की कमाई जमा की और कंपनी करोड़ो का चूना लगाकर फरार हो गई। इस चिटफंड कम्पनी के भागने के बाद दमोह कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था और कई महीनों से पुलिस जांच भी कर रही है। आज इसी मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रदेश के टीकमगढ़ जेल में बन्द इसी कम्पनी के फ्राड के तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया है।

मास्टर माइंड की तलाश में जुटी पुलिस

दसरसल टीकमगढ़ में भी इसी एलजेसीसी चिटफंड कंपनी के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिनमें से तीन की मिली भगत दमोह के मामले में भी है लिहाजा दमोह पुलिस ने पूछताछ के लिए इनकी रिमांड मांगी थी जिन्हें लेकर पुलिस दमोह आई और उन्हें कोर्ट में पेश किया है। वहीं इस मामले में एमपी के टीकमगढ़ सहित उत्तर प्रदेश के ललितपुर में भी आरोपी जेलों में बन्द है वही बताया जा रहा है कि इस कंपनी का मास्टरमाइंड दुबई में है जबकि अभी एमपी यूपी में दर्ज मामलो में दर्जन भर से ज्यादा आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश में एमपी और यूपी की पुलिस जुटी हुई है।

निवेशकों से पूरी जानकारी लेकर जाएगी सूची

दमोह कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी आनंद राज के मुताबिक टीकमगढ़ से दमोह लाए गए तीन लोगों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है और इन आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी, आने वाले जनवरी में एक कैम्प लगाकर निवेशकों से पूरी जानकारी लेकर लिस्ट बनाई जाएगी और कोशिश की जाएगी कि जो पैसा उन्होंने जमा किया है वो नियमानुसार उन्हें वापस दिलाया जा सके।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News