Sun, Dec 28, 2025

दमोह पुलिस ने शुरू की कॉम्बिंग गश्त, बदमाशों से किए गए हथियार जप्त

Written by:Amit Sengar
Published:
दमोह पुलिस ने शुरू की कॉम्बिंग गश्त, बदमाशों से किए गए हथियार जप्त

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह (damoh) कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जिला मुख्यालय पर कांबिंग गश्त शुरू की गई। इस गश्त के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि कॉम्बिग गश्त के दौरान अलग-अलग इलाकों में दबिश के दौरान कट्टा, कारतूस, हथगोला, अधबने हथगोले, सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े…GUJCET Result 2022 : GUJCET ने जारी की अंतिम उत्तर कुंजी, कल आएगा रिजल्ट

थाना प्रभारी ने बताया कि लगातार दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत दी जाने वाली गश्त के बाद यह कार्रवाई की गई है और सफलता हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि जप्त सामग्री के साथ आरोपियों से की गई पूछताछ में और भी खुलासों की उम्मीद है।