दमोह : राजनीति कम खर्चीली हो और सुचिता बनी रहे – केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल

दमोह, आशीष कुमार जैन। देश की राजनीति काम खर्चीली हो और राजनैतिक सुचिता बनी रहे इसे लेकर अब केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुहीम शुरू की है और इसकी शुरुआत उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र दमोह के आदिवासी बाहुल्य गावं सिगोड़ी से की। जलशक्ति राजयमंत्री पटेल अपनी पत्नी पुष्पलता सिंह के साथ सिगोड़ी पहुंचे और उन्होंने यहाँ आदिवासियों के बीच संवाद किया वहीँ जनजाति के लोगों के साथ भोजन करने के साथ ही उन्होंने रात्रि विश्राम भी यही किया।

यह भी पढ़े…जब रिश्वत लेते बाबू ने पकड़े जाते ही किया लोकायुक्त टीम पर चाकू से हमला


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”