दमोह : अंतरजातीय विवाह करने वाले दो जोड़ों को समाज के लोग कर रहे परेशान

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह (damoh) जिले के मडियादो थाना अंतर्गत रहने वाले दो युवकों को उनके ही समाज के लोगों ने समाज से बहिष्कृत करने की धमकी दे रहे हैं दरअसल इन युवाओं के द्वारा करीब 7 साल पहले अंतरजातीय विवाह किया गया था अंतरजातीय विवाह करने के बाद इन के परिवार पर दबाव बनाया गया और दबाव बनाए जाने के बाद पीड़ित लोगों के द्वारा परिजनों की सहमति से समाज में शामिल करने के लिए भागवत कथा एवं भंडारे का आयोजन किया गया था।

यह भी पढ़े… LOCK-UPP का पोस्टर हुआ रिलीज , सामने आया कंगना का फायर लुक

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”