दमोह में चोरी की मुरूम से डाली जा रही थी रेलवे की तीसरी लाइन, खनिज विभाग ने लगाया 57 लाख का जुर्माना

खनिज विभाग की टीम ने यहां चल रही एक जेसीबी मशीन को जब्त किया वहीं मुरम को भी कब्जे में लिया है।

Amit Sengar
Published on -

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जारी अवैध खनन के बीच लगातार खनिज माफिया सक्रिय है और अब हद तब हो गई जब रेलवे के काम मे चोरी की खनिज संपदा का उपयोग किया गया, इस बड़े मामले में अब खनिज विभाग सक्रिय हुआ और 57 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

बता दें कि मामला दमोह सागर के बीच डाली जा रही रेलवे की तीसरी लाइन से जुड़ा हुआ है, इस ट्रैक पर चल रहे तीसरी रेलवे लाइन के काम मे दो जगहों पर खनिज विभाग ने छापा मारा तो रेल लाईन के काम मे बड़े पैमाने पर मुरम डाली गई थी। जब खनिज टीम ने जांच की तो ये मुरम अवैध निकली और इसे चोरी करके लाया गया था। टीम ने यहां चल रही एक जेसीबी मशीन को जब्त किया वहीं मुरम को भी कब्जे में लिया है।

खनिज विभाग ने लगाया 57 लाख का जुर्माना

खनिज अधिकारी मेजर सिह जामरा ने बताया कि रेल ट्रैक पर अवैध मुरम को लेकर काम कर रही कम्पनी के खिलाफ 57 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News