Mon, Dec 29, 2025

दमोह : जब दुल्हन ने किया विदा होने से इंकार, दूल्हे ने मंडप में ही किया ऐसा कांड !

Written by:Harpreet Kaur
Published:
दमोह : जब दुल्हन ने किया विदा होने से इंकार, दूल्हे ने मंडप में ही किया ऐसा कांड !

दमोह, डेस्क रिपोर्ट। दमोह में एक ऐसा वाक्या सामने आया है कि सुनकर लोग हैरान रह गए, सजधजकर दूल्हा बारतियों के साथ दुल्हन लेने पहुंचा, लेकिन जब दुल्हन नहीं मिली तो दूल्हे ने गुस्से में सबके सामने अपने पूरे कपड़े ही उतार डाले,  मामला दमोह जिले का है। दरअसल दमोह में 7 फेरों के बाद दूल्हे की कुछ अजीब सी हरकते देखकर दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को मानसिक बीमार बताते हुए लड़की को विदा करने से इनकार कर दिया। इसे लेकर गुस्साए दूल्हे ने मंडप में ही सबके सामने कपड़े उतार दिए और जमकर हंगामा किया। लड़की पक्ष ने लड़केवालों को समझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन जब बाराती नहीं माने तो लड़की वालों ने पुलिस में इसकी सूचना दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत करवाया जिसके बाद  दूल्हे को किसी तरह काबू कर उसके परिजन बस की सीट से बांधकर अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें…. Gwalior : मतदान से साड़ियां बांटने का वीडियो वायरल, निर्वाचन कार्यालय पहुंची शिकायत

यह था मामला

बताया जा रहा है कि बुधवार रात नरसिंहपुर जिले से बारात दमोह पहुंची थी। धूमधाम से पहुंची बारात का जोरदार स्वागत किया गया, शहर के कचोरा बाजार स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन में शादी की रस्में निभाई गईं। शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा अजीब व्यवहार कर रहा था। दुल्हन और उसके परिजन यह सब देखते रहे। पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। लेकिन दूल्हे की हरकते लगातार बढ़ती जा रही थी, लड़कीवालों ने  गुरुवार सुबह दुल्हन को विदा करने से इनकार कर दिया। दुल्हन पक्ष के मना करते ही दूल्हे पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, दूल्हे ने मंडप में ही कपड़े उतार दिए, बारात में आए लोगों ने भी दूल्हे को समझाने की बजाए उकसाना शुरू कर दिया, जिसके बाद लड़कीवालों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और उन्हे आपसी परामर्श सें मामला सुलझाने के लिए कहा, जिसके बाद दुल्हन वालों ने किसी भी हाल में दुल्हन को विदा करने से मना कर दिया, बाद में दूल्हा ऐसा बिगड़ा कि उसे बांधकर ले जाना पड़ा, फिलहाल दोनों ही पक्षों ने पुलिस में शिकायत की है।