Damoh News: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का प्रदर्शन जारी, कांग्रेस विधायक का मिला समर्थन
Damoh News: कांग्रेस विधायक अजय टंडन धरना स्थल पहुंचे और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को समर्थन दिया है।
Damoh News : मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका लगातार ही नियमितीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर के आंदोलन की राह पर है। ऐसे में जब चुनाव सिर पर है तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन तेज हो गया है। दमोह जिला मुख्यालय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं विपक्ष को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन रास आ गया।
संबंधित खबरें -
कांग्रेस विधायक का मिला आश्वासन
दरअसल, इस आंदोलन को कांग्रेस के विधायक अजय टंडन का समर्थन मिल गया है। आंदोलन के दौरान धरना स्थल पर पहुंच गए। कांग्रेस विधायक ने यहां तक कहा कि वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों का समर्थन किया और उनकी मांगों को आगे तक ले जाने का आश्वासन भी दिया।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट