Damoh News : मध्य प्रदेश का दमोह जिला हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है। इसी बीच जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक लड़की महज 25 सेकंड के अंदर चोरी की घटना को अंजाम देती हुई दिखाई दे रही है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
बता दें कि शहर में लगातार चोरियों की वारदातें सामने आ रही है। घरों-दुकानो में हो रही चोरियों के अलावा गलियों-मुहल्लों में साइकिल चोरी भी आम बात हो गई हैं, लेकिन इस बार बीच बाजार एक लड़की ने चोरी कर सबको हैरत में डाल दिया है।
जानें मामला
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के व्यस्त इलाका अस्प्ताल रोड पर एक व्यक्ति ने अपनी कार के केबिन को निकाला। इस सीढ़ीनुमा केबिन को कार के पास रखा और कुछ ही सेकेंड बाद कार मालिक ने पीछे पलट कर देखा, तो स्टील का ये केबिन गायब था। किसी को कुछ समझ नही आया कि कुछ पलों में आखिर केबिन कहाँ गया। दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, तो उसमें जो कैद हुआ उसे देखकर सब हैरान रह गए।
पुलिस कर रही लड़की की तलाश
सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर यह देखा जा रहा था कि एक लड़की इस केबिन को लेकर दिलेरी से जा रही थी। उसने इस चोरी को महज 25 सेकेंड में अंजाम दिया। वहीं, कार के मालिक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही फुटेज सौंपे गए। जिसके आधार पर पुलिस ने मुखबिर तंत्रों को एक्टिव कर दिया है और लड़की की तलाश शुरू कर दी गई है।
दमोह, दिनेश अग्रवाल